IELTS सेंटर के बाहर दो गुटों में कहासुनी के बाद फायरिंग ....
- फायरिंग कर कारों में बैठ कर भागे दोनों गुटों के लोग
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। बटाला, पंजाब
पंजाब के बटाला में एक IELTS सेंटर के बाहर 2 गुटों में कहासुनी के बाद फायरिंग होने की खबर है। फायरिंग के बाद दोनों गुट मौके से कारो में बैठ फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर पहुंचे DSP ललित कुमार ने टीम सहित जाँच शुरू कर दी है। और दोनों गुटों के युवकों की पहचान के लिए घटनास्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
जानकारी अनुसार जालंधर रोड पर चिट्टी ग्राउंड के पास एक IELTS सेंटर के बाहर किसी बात को लेकर युवकों के 2 गुटों में कहासुनी हो गई। विवाद पहले गाली गलौज तक पहुँच गया। इसी बीच एक युवक ने पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। DSP सिटी ललित कुमार ने दावा किया हैं कि आरोपी युवकों को जल्द क़ाबू कर लिया जाएगा।
प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो गोली चलने के बाद झगड़ने वाले युवक कारों में बैठे और फरार हो गए। वहीँ मोके पर पहुँच पुलिस टीम ने एक खोल भी बरामद कर लिया है। और नजदीक के CCTV में कारों के नंबरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंच की जाये।

.jpeg)












No comments