3 दिन से लापता बच्चे का शव पानी की टंकी से मिला. ... ??
- परिवार सहित अपने रिश्तेदारों के घर आया था बच्चा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के फरीदकोट क्षेत्र में 3 दिन पहले संदिघ्ध परिस्तिथिओ में लापता हुए 7 वर्षीय बच्चे का शव आज वाटर वर्क्स की पानी की टंकी में मिला है। जिसे डॉग स्कवाड ने तलाशा है। बताया जा रहा है कि बच्चा 3 दिन पहले शाम को अचानक गायब हो गया था और परिवार की शिकायत के बाद पुलिस उसे लगातार तलाश कर रही थी। वहीं मर्तक बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
मृतक के पिता भूपिंदर सिंह और मां संदीप कौर वासी वाड़ा जवाहर सिंह वाला तलवंडी भाई फिरोजपुर ने बताया कि 3 दिन पहले वह बेटे गुरनूर सिंह के साथ संजय नगर में अपने रिश्तेदारो के घर शाम को आए थे। थोड़ी देर बाद लगभग 5 बजे जब वह बाबा फरीद में मत्था टेकने जाने के लिए तैयार हुए तो गुरनूर कहीं दिखाई नहीं दिया। जिसे कई जगह तलाश करने पर भी वह नहीं मिला।
बच्चे के पिता भूपिंदर के अनुसार उन्होंने उसी दिन पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने डॉग स्क्वाड की मदद से बच्चे की तलाश की। पुलिस ने गुरनूर के लापता होने की FIR भी दर्ज की थी। परंतु आज दोपहर गुरनूर का शव टंकी में तैरता मिला। उन्हें शक है कि बेटे को किसी ने मार दिया है। परिजनों ने पुलिस से मांग की हैं कि बेटे के हत्यारे को जल्द से जल्द काबू किया जाए।














No comments