BREAKING ----- मुख्तार गैंग के शूटर संजीव की कोर्ट में गोली मारकर हत्या .....
- वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, एक बच्ची सहित 4 घायल
खबरनामा इंडिया ब्यूरो लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की कैसरबाग स्थित कोर्ट में आज दोपहर पेशी पर आए शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हमलावर वकील की ड्रेस में आया था। जिसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना में एक बच्ची और पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। कोर्ट में हत्या की वारदात के बाद वकील आक्रोशित है। पुलिस से धक्का-मुक्की भी की गई, कई कर्मिओ को बाहर निकाल गेट बंद कर दिया गया।
बलरामपुर अस्पताल के CMS डॉ. गुप्ता के अनुसार संजीव माहेश्वरी को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। शव पोस्टमार्टम के लिए शवग्रह में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि एक 2 साल की बच्ची को पीछे से गोली लगी है। उसकी हालत गंभीर है। उसे प्रारंभिक उपचार देकर KGMU ट्रॉमा सेंटर रेफर किया जा रहा है। वहीं एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है। वह खतरे से बाहर है।
बता दे कि संजीव उर्फ़ जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी था। वह लखनऊ जेल में बंद था। हाल ही में प्रशासन ने उसकी संपत्ति भी कुर्क की थी। जीवा मुजफ्फरनगर का वासी था। शुरुआती दिनों में वह एक दवाखाने में कंपाउंडर की नौकरी करता था। बाद में उसी दवाखाने के मालिक को ही अगवा कर लिया था।
अगवा की घटना के बाद संजीव ने 90 के दशक में कलकत्ता के एक कारोबारी के बेटे का भी अपहरण किया और फिरौती में दो करोड़ रुपए की मांग की। इसके बाद जीवा हरिद्वार की नाजिम गैंग से जुड़ा, फिर सतेंद्र बरनाला के साथ भी जुड़ा। वह खुद अपना भी एक गैंग बनाना चाहता था।













No comments