ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में सीनियर सिटीजन की शिकायतों के हल के लिए हेल्पलाइन नंबर "14567" जारी ....

- DC कपूरथला बोले --- इस हेल्पलाइन पर कानूनी सहायता, पेंशन और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी देंगे  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

DC कपूरथला कैप्टन करनैल सिंह ने जिले भर में सीनियर सिटीजन से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए एल्डर लाइन-14567 नामक हेल्पलाइन सुविधा शुर की है। जो सीनियर सिटीजन को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक सहायता प्रदान करेगी। DC करनैल सिंह ने कहा कि जिले भर के सीनियर नागरिक किसी भी शिकायत के लिए 14567 पर संपर्क कर सकते हैं।  

DC ने कहा कि हेल्पलाइन बुजुर्गों की देखभाल, वृद्धाश्रम की गतिविधियों और किसी भी कानूनी सहायता, पेंशन मामलों के बारे में सुझाव के बारे में जानकारी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि प्रताड़ना के शिकार बुजुर्गों और बेघर बुजुर्गों को वृद्धाश्रम लाने में सहायता की जाएगी।  

DC करनैल सिंह ने सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि इस हेल्पलाइन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीनियर नागरिकों को भी दी जाए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा किCM भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार बुजुर्गों की देखभाल के लिए उचित नीतिगत ढांचा तैयार करने के लिए आवश्यक पहल कर रही है।  

No comments