ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में मार्केट कमेटी के चेयरमैन की डोर वालंटियर के हाथ ...

 - कपूरथला मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद पर वर्षों से जुड़े वालंटियर जगजीत सिंह को किया नियुक्त, एलमुनियम फिटिंग की चलाते हैं दुकान   

- रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक सब्जी की फड़ी लगाने वाले मोहम्मद रफी को सुल्तानपुर लोधी मार्केट कमेटी का बनाया चेयरमैन   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला      

पंजाब सरकार ने वीरवार को 66 मार्केट कमेटी के चेयरमैन की जारी सूची में आम जमीन से जुड़े लोगो को तवज्जो दी गई है। जो कि लम्बे समय से पार्टी से जुड़े वालंटियर है।  कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद के लिए कपूरथला के चेयरमैन नियुक्त किए गए जगजीत सिंह बिट्टू एक एलुमिनयम हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। वही सुल्तानपुर लोधी से नियुक्त किए गए चेयरमैन मोहम्मद रफी रेल कोच फैक्ट्री के नजदीक सब्जी की फड़ी लगाते हैं। 

CM भगवंत मान द्वारा मार्केट कमेटी के चेयरमैन की जारी की गई सूची पर बेशक विपक्षी नेता सवाल उठा रहे हैं। लेकिन कहीं ना कहीं उन्होंने यह भी साबित कर दिया है कि AAP ने जमीनी स्तर से जुड़े और वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे वालंटियरों को ही तवज्जो दी है। 

यह भी बताने योग्य है कि मार्केट कमेटी की चेयरमैन पद की दौड़ में कई आप से जुड़े नेता कई महीनों से सक्रिय थे और उन्हें पूरी उम्मीद थी की मार्केट कमेटी की चेयरमैनी उनको ही मिलेगी लेकिन भगवंत मान द्वारा जारी की गई सूची के बाद वह सभी नेता सकते में आ गए हैं।    

बता दे कि सुल्तानपुर लोधी मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन मोहम्मद रफी सब्जी की फड़ी लगाते हैं। रेल कोच फैक्टरी के मेन गेट के बाहर मोहम्मद रफी सब्जी की फड़ी वाले वर्षो से आप के वालंटियर हैं। चेयरमैन नियुक्त किए जाने की खबर के बाद से मोहम्मद रफी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।   

वहीं कपूरथला मार्केट कमेटी जगजीत सिंह बिट्टू एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। पालकी पैलेस के सामने उनकी एल्यूमिनियम के दरवाजे खिड़कियां बनाने की दुकान है। वहीं फगवाड़ा मार्केट कमेटी के चेयरमैन तविंदर राम दूधिया हैं और आप यूथ विंग के जिला प्रधान हैं। इसके अलावा भुलत्थ मार्केट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप पाठक निजी स्कूल में टीचर हैं और आप बुद्धिजीवी सेल के उपप्रधान हैं।  

No comments