ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड में फिर ग्लेशियर टूटा, बर्फ के ढेर में दबे तीर्थ यात्री ...

- 4 तीर्थ यात्रियों को निकाला, 1 महिला अभी भी लापता 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। उत्तराखंड     

उत्तराखंड में रविवार की देर शाम ग्लेशियर टूटने की खबर है। यह घटना हेमकुंड साहिब यात्रा रूट के पास हुई है। ग्लेशियर टूटने से 5 तीर्थयात्री बर्फ के ढेर के नीचे दब गए। जिनमें से 4 तीर्थ यात्रियों को रेस्क्यू कर निकाल दिया गया है। जबकि एक महिला तीर्थयात्री अभी भी लापता है। ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन तथा SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।  

बता दें कि केदारनाथ - बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चार धाम यात्रा के आरंभ होने के साथ ही एमपी, दिल्ली, एनसीआर, यूपी सहित देश के कई राज्यों से तीर्थयात्री दर्शनों के लिए आ रहे हैं। जानकारी अनुसार हेमकुंड यात्रा मार्ग पर 13 किलोमीटर अटला कोटी के पास रविवार देर शाम अचानक ग्लेशियर टूट गया। और ग्लेशियर टूटने के कारण हेमकुंड साहिब दर्शन कर लौट रहे 5 तीर्थयात्री बर्फ की चपेट में फंस गए थे।   

ग्लेशियर टूटने की सूचना मिलते ही ITBP, SDRF सहित प्रशासन की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने 4 यात्रियों को बाहर निकाल लिया है। जबकि बर्फ की चपेट में आने से एक महिला यात्री अभी भी लापता है। जिसे रेस्क्यू टीम तलाश कर रही है।   

No comments