घल्लू घारा दिवस के चलते कपूरथला पुलिस अलर्ट --- 150 कर्मिओ सहित निकला फ्लेग मार्च ...
- सर्वाजनिक स्थानों पर चेकिंग ड्राइव को किया तेज़, शहर में 15 स्थानों पर नाकेबंदी कर की जा रही चेकिंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब में घल्लू घारा दिवस के चलते कपूरथला जिला पुलिस लॉ एंड आर्डर की स्थिति कायम रखने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। और सावर्जनिक स्थानों पर चेकिंग ड्राइव चलते हुए शहर में DSP मनिंदर सिंह के नेतृत्व में 150 पुलिस कर्मियों सहित फ्लैग मार्च निकाला गया है। DSP मनिंदर सिंह ने इस गतिविधि को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर संवेदनशील तथा सार्वजनिक स्थानों पर संदिघ्ध व्यक्तिओ की चेकिंग किए जाने की बात कही है। शहर में 11 स्थानों पर पहले ही नाकेबंदी की हुई है इसके अलावा तीन-चार अन्य स्थानों पर भी नाकेबंदी बढ़ाई गई है।
बता दें कि पुलिस पुलिस उच्च अधिकारिओ दवारा 6 जून को घल्लू घारा दिवस पर आपराधिक व शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कायम रखने तथा जनता को सुरक्षित होने का एहसास दिलाने के मंतव्य से सभी जिलों की पुलिस को सक्रिय रहने के आदेश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज DSP मनिंदर सिंह के नेतृत्व में 150 पुलिसकर्मियों को साथ लेकर शालीमार बाग से फ्लैग मार्च शुरू कर शहर के विभिन्न बाजारों में निकाला गया। DSP मनिंदर सिंह ने बताया कि DGP गौरव यादव के निर्देश पर SSP कपूरथला के आदेश पर आज फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
इसी के साथ जिले के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के साथ साथ जिले में संवेदनशील स्थानों पर भी गंभीरता से चेकिंग की जा रही है। और शहर के चारो तरफ नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जाच भी सख्ती से की जा रही है। पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग भी लगातार जारी है। शरारती तथा संदिग्ध लोगों पर गंभीरता से निगाह रखी जा रही है।
आज के फ्लैग मार्च में DSP सब डिवीजन मनिंदर सिंह के साथ सदर थाना प्रभारी, सिटी थाना प्रभारी पलविंदर सिंह तथा कोतवाली थानों के प्रभारी और उनकी टीमें, पीसीआर, ट्रैफिक टीम कर्मचारी आदि शामिल थे।















No comments