ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में गैस एजेंसी के कारिंदे से गनपॉइंट पर 45 हजार की लूट ...

- बाइक पर आए दो नकाबपोशो ने पिस्टल दिखाकर वारदात को दिया अंजाम    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला के बेगोवाल क्षेत्र में देर शाम नडाला की स्वर्ण गैस एजेंसी के कारिंदे से दो बाइक सवार अज्ञात लुटेरों द्वारा पिस्टल और दातर के दम पर 45320 लूटने की घटना घटी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।   

कपूरथला के कस्बा नडाला की स्वर्ण गैस एजेंसी के कारिंदे यशपाल उर्फ़ करण ने बताया कि वह गैस एजेंसी के सिलेंडर सप्लाई का काम करता है। और सोमवार शाम लगभग 5 बजे वह अपने साथी रवि वासी इब्राहिमवाल के साथ छोटे हाथी नंबर PB 09 X 0498 द्वारा कूका धुस्सी से होते हुए सिलेंडर सप्लाई कर नडाला की तरफ आ रहा था। तो रास्ते में उसकी तबीयत खराब होने के कारण वह थोड़ी देर के लिए आराम करने रुक गया। तभी दूसरी तरफ से दो बाइक सवार युवक आये जिनके मुंह बने हुए थे। उन्होंने आते ही उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। और पिस्तौल दिखाकर 45320 रुपए लूटकर फरार हो गए।   

घटना की सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी भुलत्थ सुखनिंदर सिंह, बेगोवाल थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी। और दावा किया कि जल्द ही लुटेरे गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।  

वही इस संबंध में स्वर्ण गैस एजेंसी के मालिक जगजीत सिंह भगताना ने बताया कि नडाला में उनकी दो गैस एजेंसी है। एक स्वर्ण गैस और दूसरी मेहरबान गैस के नाम से है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 1 माह पहले भी मकसूदपुर में भुलत्थ रोड पर लुटेरों ने उनसे 6600 रुपए लूटे थे।  

जांच अधिकारी ASI राजीव कुमार ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना घटी है उसके दोनों तरफ काफी दूर तक कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। फिर भी वह कई तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं।  

No comments