पंजाब बंद की कॉल वापिस ---- लेकिन कपूरथला में 12 बजे तक बंद ....
- SC भाईचारे के नेताओं ने दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद रखने की दुकानदारों से की अपील, बाजारों में पुलिस तैनात
- दोपहर 12 जिला प्रशासन को दिया जाएगा मांग पत्र
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पंजाब में फर्जी SC प्रमाण पत्र इस्तेमाल कर नौकरी पाने वाले लोगों पर कार्रवाई न होने के चलते 12 जून को पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। लेकिन देर शाम मोर्चे के नेताओं तथा वित्त मंत्री हरपाल चीमा से बैठक के बाद बंद की कॉल को वापस ले लिया गया था।
पंजाब बंद की कॉल को वापस लेने के बाद भी कपूरथला में आज SC भाईचारे के लोग दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद करवा अपना रोष प्रकट कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ मुख्य बाजारों में पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
बता दें कि इस मुद्दे के खिलाफ SC भाईचारे के लोग मोहाली में पक्का धरना दे रहे हैं। जिसके चलते रविवार को शाम पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल चीमा से हुई नेताओं की बैठक के बाद प्रोफेसर हरनेक सिंह ने सरकार के आश्वासन को देखते हुए पंजाब बंद की कॉल को वापस लिए जाने का फैसला सुनाया था। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की थी कि प्रदेश में शांति बनाए रखें।
यह भी बताने योग्य है कि वित्त मंत्री तथा मोर्चे के नेताओं के बीच हुई बैठक के उपरांत गंभीरता से मंगलवार को एक विशेष बैठक होना तय हुई थी जिसमें सभी मुद्दों को गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया जाएगा।
कपूरथला में बाजार बंद करवा रहे SC भाईचारे के लोगों ने दुकानदारों से दोपहर 12 बजे तक बाजार बंद करने की अपील की, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर 12 जिला प्रशासन को वह अपना मांग पत्र देंगे, जिसके बाद बाजार खुल सकेंगे। नेताओं ने यह चेतावनी भी दी कि इस दौरान अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है तो वह खुद जिम्मेदार होगा।















No comments