ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के नए DC करनैल सिंह ने संभाला पदभार, बोले --- जिले के लोगो की समस्याएं हल करना होगी पहल .....

- 2015 बैच के अधिकारी करनैल सिंह पहले भी कपूरथला में बतौर SDM दे चुके है अपनी सेवाएं   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला      

कपूरथला के नवनियुक्त DC करनैल सिंह IAS ने आज पदभार संभाल लिया है।  वह 2015 बैच के अधिकारी हैं।  इसके अलावा वह अतिरिक्त मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। 

पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने कहा कि वह अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें गुरु नानक देव जी द्वारा प्रतिज्ञा की गई भूमि पर सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की जनहितैषी योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना और लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करना पूरे प्रशासन की प्राथमिकता होगी।    

उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में लोगों के मामले समय पर निपटाए जाएंगे और किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने SSP कपूरथला राजपाल सिंह संधू और जिले के सिविल और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि पंजाब सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।

पद संभालने से पहले पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।  इससे पहले अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) अमरप्रीत कौर संधू, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर फगवाड़ा डॉ. नयन जसल, नगर निगम आयुक्त अनुपम केलर, SP  तेजबीर सिंह हुंदल, SDM लाल विश्वास बैंस, चंद्रा ज्योति, डॉ. जय इंदर संजीव शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी मेजर गुरजिंदर सिंह बनिपाल ने उनका स्वागत किया।

No comments