कपूरथला निगम की एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव में विघ्न डालने वाले 2 लोगों पर FIR दर्ज ...
- आरोपिओ पर निगम की टीम के साथ हाथापाई करने का भी आरोप
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला नगर निगम दवारा अजीत नगर क्षेत्र में अवैध कब्जो के खिलाफ जारी मुहीम में बाधा पैदा करने वाले दो वयक्तिओ पर कमिश्नर नगर निगम की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि उक्त लोगों ने अवैध कब्जे हटाने गई निगम टीम व ATP के साथ हाथापाई ओर गली गलोच भी किया था।
सिटी थाना पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार नगर निगम कमिश्नर अनुपम कलेर ने शिकायत में बताया कि बीते दिनों मोहल्ला अजीत नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को गिराने के लिए निगम की टीम ATP रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गई थी।
एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव के दौरान निगम टीम के कार्य में अजीत नगर वासी निर्मलजीत सिंह पुत्र प्यारा सिंह तथा नवदीप सिंह ने बाधा पैदा की और निगम टीम के साथ हाथापाई भी की। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त आरोपिओ ने ATP रविंद्र कुमार के साथ गाली गलौज भी किया।
सिटी थाना पुलिस ने निगम कमिश्नर अनुपम कलेर की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आरोपी निर्मलजीत सिंह और नवदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है।

.jpeg)












No comments