ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा ... ??

- शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश 1 जून से 2 जुलाई तक स्कूल रहेंगे बंद   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब      

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (PSEB) ने आज प्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुटि्टयों की घोषणा कर दी गई है। सारे पंजाब के सरकारी स्कूल 1 जून 2023 से 2 जुलाई 2023 तक बंद रहेंगे। सरकार द्वारा आज जारी किये आदेश में लिखा है कि पंजाब के सभी सरकारी प्राइवेट एडिड व मान्यता प्राप्त स्कूलों में 1 जून से 2 जुलाई तक अवकाश रहेगा।   

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद आदेश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा सर्दियों में स्कूली छात्रों और टीचरों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल खुलने और बंद किए जाने के समय में बदलाव किया गया था।   

पंजाब के सरकारी स्कूलों के बेहतर नतीजों के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल प्रिंसिपलों की सिंगापुर में ट्रेनिंग भी करवाई है। इससे जिन स्कूलों के नतीजे उम्मीद के अनुसार नहीं आएंगे, उन स्कूलों में ट्रेनिंग से लौटे प्रिंसिपल की ट्रांसफर की जाएगी। पंजाब में इस बार 10 वीं - 12 वीं में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने अधिकतम अंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।  

No comments