ब्रेकिंग न्यूज़

इस IAS अफसर को पंजाब में CM का एडिशनल चीफ सेक्टरी किया नियुक्त ... ??

 - 1991 बैच की IAS अधिकारी ए वेणुप्रसाद को किया नियुक्त 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब     

पंजाब में चुनावों के बाद सरकार बदलने के साथ ही CM के एडिशनल चीफ सेक्टरी के तौर पर 1991 बैच के IAS अधिकारी ए वेणुप्रसाद को नियुक्त किया गया है। जबकि इससे पहले एडिशनल चीफ फैक्ट्री के पद पर आईएएस अधिकारी हुसन लाल तैनात थे। वही चीफ सेक्टरी अनिरुद्ध तिवारी को भी हटाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो उनकी जगह पर वीके सिंह और अनुराग अग्रवाल के नाम पर विचार किया जा रहा है। 

माना यह भी जा रहा है कि सीएम के शपथ ग्रहण के बाद ही अफसरों के तबादले किए जाएंगे। जिसका असर जिला स्तर पर भी नजर आएगा। अभी फ़िलहाल जिलों में लगे अधिकांश डीसी, एसएसपी और पुलिस कमिश्नर कांग्रेस नेताओं के करीबी बताए जा रहे हैं। 

वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ-साथ पुलिस विभाग में भी बड़े फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह यह भी है कि वीके भंवरा UPSC पैनल के जरिए डीजीपी बनाए गए हैं। पंजाब सरकार को उन्हें मजबूरी में लगाना पड़ा। चरणजीत सिंह चन्नी एकबाल प्रीत सहोता और नवजोत सिद्धू सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को कुर्सी पर बैठाना चाहते थे।  

यह भी बता दें कि जब-जब पंजाब में नई सरकार बनी है तब चीफ सेक्ट्री बदल दिए जाते हैं। 2017 में सर्वेश कौशल चीफ सेक्टरी थे। कैप्टन सरकार सत्ता में आई तो शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें हटाकर करण अवतार सिंह को लगा दिया गया। उसके बाद विनी महाजन चीफ सेक्टरी बनी। अब चरणजीत सिंह चन्नी बने तो उन्होंने विनी महाजन को हटाकर अनिरुद्ध तिवारी को चीफ सेक्टरी लगा दिया। 






No comments