BSF हेड क्वार्टर में फायरिंग ...... एक जवान ने चार साथियों की हत्या कर अपने आप को भी मारी गोली .... ??
- 4 जवानों की मौके पर हुई मौत एक गंभीर घायल, गुरु नानक देव हॉस्पिटल में किया दाखिल
खबरनामा इंडिया माझा इंचार्ज। अमृतसर, पंजाब
पंजाब के अमृतसर जिले में BSF हेड क्वार्टर के अंदर बने मैच में एक जवान ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें 4 जवानों की मौत हो गई है तथा एक गंभीर रूप से घायल है। वहीं फायरिंग करने वाले जवान ने गोलीबारी के बाद अपने आप को भी गोली मार आत्महत्या कर ली है। फायरिंग करने वाले जवान की पहचान 144 बटालियन के सत्यप्पा एसके के रूप में हुई है।
जानकारी अनुसार पंजाब के अमृतसर जिले में स्थित बीएसएफ हेड क्वार्टर में बनी मैस में 144 बटालियन के जवान नाश्ता कर रहे थे। तभी सत्यपा एस के मैच में दाखिल हुआ और गुस्से में उसने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि वह अपनी ड्यूटी को लेकर नारज चल रहा था। इस फायरिंग में मैच में बैठे 4 जवानों की मौत हो गई। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग करने के बाद पकड़े जाने के डर से सत्यप्पा ने अपने आप को भी गोली मार ली जिसको हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी बॉर्डर आसिफ जलाल गुरु नानक देव हॉस्पिटल में घायल जवान का हाल जानने पहुंचे तथा मामले की जांच किए जाने की बात भी कही। वही उन्होंने यह बताया कि घायल जवान की हालत अब खतरे से बाहर है।











No comments