महिला दिवस पर कपूरथला में महिलाओं के लिए विशेष ऑफर .... ??
- महिला दिवस के अवसर पर दो पहिया वाहन की खरीद पर महिला खरीददारों को 6000 रुपए का लाभ
- राजपूत मोटर्स पर महिला ग्राहकों के लिए यह ऑफर 11 मार्च तक रहेगी लागू
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
"नारी का सम्मान ही देश का सम्मान है" इस स्लोगन को सत्य करने के मंतव्य से कपूरथला की एक ऑटो एजेंसी ने महिला दिवस पर विशेषकर महिला खरीदारों के लिए दो पहिया वाहन पर विशेष ऑफर रखी है। इस बात की जानकारी कपूरथला मे राजपूत मोटर्स की मैनेजर ने दी है।
राजपूत मोटर की मैनेजर ने बताया कि नारी शक्ति पर देश को अभिमान है। और नारी का सम्मान ही पूरे देश का सम्मान है। इस महिला दिवस पर उन्होंने अपने महिला ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर का प्रबंध किया है। जिसमें वह महिला ग्राहकों को दो पहिया वाहन की खरीद पर 6000 रुपए का बेनिफिट दे रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह ऑफर 11 मार्च तक सर्कुलर रोड पर स्थित राजपूत मोटर्स के शोरूम पर लागू रहेगी।
उन्होंने यह भी बताया कि विशेषकर 8 मार्च को महिला ग्राहकों के सम्मान तथा स्वागत के लिए एजेंसी की तरफ से विशेष प्रबंध किए गए हैं। और इस ऑफिस द्वारा जहां महिला ग्राहकों को लाभ दिया जा रहा है वही नारी शक्ति को सम्मानित करते हुए देश को सम्मान दिया जाएगा। इस विशेष ऑफर का लाभ उठाने के लिए खबरनामा इंडिया के पाठक राजपूत मोटर्स के संपर्क नंबर 7290081430 पर संपर्क कर सकते हैं।











No comments