ब्रेकिंग न्यूज़

AAP का आरोप ....... कपूरथला विधानसभा में एक बूथ पर पोलिंग से ज्यादा निकली ईवीएम से वोट ....

 - कपूरथला में कांग्रेस के राणा की जीत के बाद आप ने लगाएं चुनाव आयोग पर आरोप  

- आप के एक समर्थक की पगड़ी उतरने पर मचा बवाल   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब के कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में मतदान की गणना के दौरान एक बूथ की ईवीएम से निकली वोटो पर आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू राणा ने सवाल खड़े किए हैं। आप की उम्मीदवार मंजू राणा ने मतगणना केंद्र के बाहर अपना रोष जाहिर करते हुए बताया कि गांव झल ठीकरीवाल के बूथ की ईवीएम मशीन से 687 वोट निकली है।  जबकि उक्त बूथ पर काफी कम वोट पोल हुई थी जो कि चुनाव अधिकारियों के रिकॉर्ड में दर्ज है। 

बता दें कि कपूरथला विधान सभा क्षेत्र से मतगणना शुरू होते ही कांग्रेस पार्टी के राणा गुरजीत सिंह बढ़त बनाए रहे। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के बावजूद कपूरथला में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अपनी जीत दर्ज नहीं कर सकी। और कांग्रेसी उम्मीदवार अंतिम राउंड तक 7 हज़ार से अधिक बढ़त बनाए रहे। 

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार मंजू दादा ने चुनाव कमीशन द्वारा की गई गतिविधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब एक बूथ पर ईवीएम मशीन से वोट अधिक निकल सकती है तो बाकी मशीनों से भी छेड़छाड़ हो सकती है उन्होंने मांग की है कि पूरे कपूरथला विधानसभा क्षेत्र में फिर से मतदान करवाया जाए। मंजू राणा ने इस बात को लेकर मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन भी किया।  विरोध प्रदर्शन के दौरान मंजू राणा के एक समर्थक की पगड़ी भी उतरने पर बवाल खड़ा हो गया। 





1 comment:

  1. I hate all political leaders and spl. Punjab police eh bas kamjor lokan nu dabaan te khaan wale mehkme rahe aj tak tagrde bande li koi kanoon nahi main ta kehna world war lag jave sab khatam ho jave is desh ch nyaa di koi aas nahi kadi v band nahi hona india de law da misuse hona jado tak har ghar vich kam se kam ik person sohn nahi khaa lenda k asi kise naal na dhaka karna na samaj vich hon dena law and order di respect hove and sab nu insaaf milna chahida hai insaniyat de hakan di gal honi chahidi hai choti soch toh upar uth k sochan di lord aa media da eham rol aa TV da eham role aa mantrimandal da eham role aa sada sab da eham role aa

    ReplyDelete