ब्रेकिंग न्यूज़

वैक्सीनेशन ड्राइव ..... 75 मेगा वेक्सिनेशन केम्पो में 17760 लोगो का हुआ टीकाकरण, कल भी कैंप, पढ़े ... ????

- श्री सत्यनाराण मंदिर में 1384 और डेरा सत्संग घर में 1158 लोगो को लगी वेक्सीन, कल केम्प लगेंगे  

- जनता को संदेश --- कोरोना के नियमों की पालना बेहद जरूरी, स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई कोविशिलङ दवाई के आधार पर 16 सितम्बर को वैक्सीनेशन ड्राइव दौरान जिले में आयोजित सभी केम्पो में कुल 17760 लोगो का टीकाकरण किया गया। जिस क्रम में श्री सत्य नारायण मंदिर परिसर में 1384, राधास्वामी सत्संग घर में 1158, अर्बन एस्टेट गुरुद्वारा साहिब में 172 और स्टेट गुरुद्वारा साहिब में 225 लोगो को टीका लगाया है। श्री सत्य नारायण मंदिर प्रबंधक कमेटी के सेवादार डॉ राजेंद्र भोला तथा नरेश गोसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल की टीम के सहयोग और डॉ राजीव भगत के नेत्रत्व में विभाग के निर्देशों पर कोविशिलङ की पहली तथा दूसरी डोज लगाई गई है। 

दूसरी तरफ अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी कपूरथला के प्रधान डॉ रंजीत राय और महासचिव एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि अर्बन एस्टेट गुरुद्वारा साहिब में आयोजित 18 वे वैक्सीनशन कैम्प में आज 172 लोगों को कोविशिलङ की पहली व दूसरी डोज़ लगवाईं गई है। 

वहीँ रोटरी क्लब जिला सचिव विजय कालिया से मिली जानकारी के अनुसार रोटरी क्लब कपूरथला इलीट के प्रधान अमरजीत सिंह सिडाना की अध्यक्षता में क्लब तथा एसजीपीसी के सहयोग से स्टेट गुरुद्वारा साहिब में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप के दौरान कोविशिलङ की 225 लोगों को पहली और दूसरी डोज़ लगाई गई है। इस मोके पर हरजीत सिंह बाजवा, डॉ औलख, सुकेश जोशी, पलविंदर सिंह और राहुल आनंद मौजूद थे। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रणदीप सिंह सहोता ने बताया कि आज जिले में 17760 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई गई है। और अभी तक जिले में 492923 लोगो का वेक्सिनेशन हो चुका है। वीरवार को जिले में सबसे अधिक पहली डोज़ 18 वर्ष से ऊपर के 8358 लोगो को लगाई गई। कल के लिए 10 हज़ार डोज़ मिली है जिसके आधार पर कल भी केम्प लगेंगे। 

श्री सत्यनारायण मंदिर के मुख्य सेवादार नरेश गोसाई ने बताया कि विभाग के निर्देश और दवाई की उपलब्धता के अनुसार कल भी वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन किया जायगा। उन्होंने यह भी बताया कि वेक्सीन लगवाने के लिए आने वाले लोगों के बैठे तथा जलपान की व्यवस्था मंदिर कमेटी की तरफ से की जाती है। 

इस वैक्सीनेशन ड्राइव में श्री सत्यनारायण मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ से डॉ राजिंदर भोला, भीम सेन अग्रवाल, सुदेश कुमार अग्रवाल, रविंदर अग्रवाल, राजेश सूरी, पुलकित सूरी, शकील आनंद, अनिल गुप्ता, राकेश शर्मा, पंकज, सुभाष कुमार, अंकित, नरेन शर्मा, सुशील सूरी आदि वैक्सीनेशन कैंप में आने वाले लोगों की रजिस्ट्रेशन तथा अन्य कार्यों में सेवा निभा रहे हैं। 

अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी कपूरथला के गुरुद्वारा साहिब में रोटरी क्लब के प्रधान अनुरूधर कुमरा, सचिव जगदीश राय शर्मा, कुलविंदर सिंह नागरा, अशोक गुप्ता, कार्तिक जोशी, हरमन सिंह, इंदरजीत सिंह , ग्यानी हरमनजीत सिंह, शरणजीत सिंह,समीर सभरवाल, अमिश कुंद्रा, संजय शर्मा, पंडित कन्हैया पंचोरी, पंडित ईश्वर चंद, ने भी विशेष योगदान दिया। 



No comments