ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी ....

- बादल ने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की गुजारिश  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब  

शिरोमणि अकाली दल की नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर देते हुए अपने आपको जहां होम क्वार्टिन होने का बताया है। वही पछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट करवाने की अपील भी की है।

हरसिमरत कौर बादल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "मैंने हल्के लक्षणों के साथ आज करुणा के लिए टेस्ट करवाया है पॉजिटिव आने के बाद मैंने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है और सभी सावधानियां बदल रही हूं।" उन्होंने यह भी लिखा कि हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध है।

No comments