मेयर के चयन समारोह में यह क्या हुआ .. ?? ... सुरक्षा व्यस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह ......
- शपथ समारोह में एकत्र भीड़ में डिप्टी मेयर का मोबाइल व तीन पुलिस मुलाजिमों के पर्स भी हुए चोरी
- समागम में कोई विघ्न न पड़े, इसलिए पुलिस को नहीं दी गई शिकायत
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
नवगठित कपूरथला निगम के मेयर चयन और विजेता पार्षदों को शपथ आयोजन में एकत्र हुई भीड़ में डिप्टी मेयर व तीन पुलिस मिलजिमो के पर्स चोरी होनी की चर्चा है। हालाँकि कार्यकर्म की संजीदगी को देखते हुए किसी भी पीड़ित ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं की है। लेकिन समारोह के बाद उक्त समारोह में जिला पुलिस द्वारा तैनात की गई सुरक्षा व्यवस्था की परते खुलने लगी है। और भीड़ में शामिल कुछ आपराधिक तत्वों की कला का कमाल दिखाने की चर्चा जारी है।
बता दे कि 16 अप्रैल को नगर निगम परिसर के मीटिंग हाल मे विजेता पार्षदों को शपथ दिलाने के लिए विधायक राणा गुरजीत सिंह व डिविज़नल कमिश्नर की अध्यक्षता में शपथ समागम रखा गया था। समागम दौरान मेयर सहित सीनियर डिप्टी मेयर और दीप्ती मेयर का चयन होने को लेकर उत्साहित जनता की भीड़ परिसर में एकत् थी। इसी बीच कुछ आपराधिक प्रवर्ति के लोग भी शामिल हो गए। जिन्हे वहां मौजूद लोगों की जेबें साफ करने का मौका मिल गया। सूत्रों की माने तो समागम में शामिल होने आये पार्षद विनोद सूद का मोबाइल चोरी हो गया और थोड़ी देर बाद स्विच ऑफ आने लगा। जबकि इन आपराधिक तत्वों ने एक सरपंच व तीन पुलिस मुलाजिमों के पर्स पर भी हाथ साफ कर दिया। जिन लोगों के पर्स व मोबाइल फोन चोरी हुआ है। वह कहीं हंसी के पात्र न बन जाए। इसलिए किसी को भी बताया नहीं है। वहीँ डिपटी मेयर बने मास्टर विनोद सूद ने समारोह की संजीदगी को देखते हुए पुलिस को सूचित नहीं किया। लेकिन उनके बेटे के अनुसार बाद में मोबाइल गुम होने की सुचना पुरे विवरण के साथ पुलिस को दे दी गई थी।
Hey..Vinod sood Deputy mayor he s my father n already complained to police n provided mobile emi number as well..provide the right information to viewers otherwise dont share anything without incomplete information
ReplyDelete