ब्रेकिंग न्यूज़

गौशाला के प्रधान नरेश पंडित पर गैर जमानती धारा का मामला दर्ज ... पढे क्यों ..???

- गौशाला कमेटी के सदस्य की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, अभी गिरफ्तारी नही हुईं 

- नरेश पंडित ने आरोपों को झूठलाया बोले -- राजनीतिक दबाव में हुआ है मामला दर्ज   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब  

पंजाब के कपूरथला में धार्मिक नेता तथा गौशाला कमेटी के प्रधान नरेश पंडित पर सिटी थाना पुलिस ने गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ नरेश पंडित ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बे-बुनियाद बताते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक दबाव के चलते दर्ज करवाया गया है। 

सिटी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अशोक कुमार (गौशाला कमेटी के सदस्य) वासी अरफवाला ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते वीरवार को दोपहर लगभग 2:35 बजे वह अपनी बानिया बाजार स्थित दुकान पर बैठा था कि अचानक गौशाला का प्रधान नरेश पंडित उसकी दुकान पर आया और आकर उसे गाली गलौज करना शुरू कर दिया और मेरी आंख पर मुका भी मार दिया। इस घटना को देख आसपास के दुकानदार भी एकत्र हो गए। फिर आरोपी मुझको धमकियां देता हुआ चला गया। अशोक कुमार ने यह भी बताया कि इस घटना में उसके गले में पड़ी 20 ग्राम सोने की चैन भी कहीं गुम हो गई। सिटी थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद गौशाला के प्रधान तथा धार्मिक नेता नरेश पंडित पर धारा 323, 452, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी तरफ नरेश पंडित ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बे-बुनियाद बताते हुए कहा कि यह गौशाला के परिवार का मामला है, और गौशाला के परिवार में ही बैठ निपटा लिया जाएगा। यह मामला राजनीतिक दबाव के चलते उन पर दर्ज करवाया गया है। 

No comments