पंजाब पुलिस की महिला अधिकारी पर नाबालिग बच्चो ने लगाए गंभीर आरोप .... ????
- बच्चे बोले -- अधिकारी ने ली 1.96 लाख रुपये की रिश्वत और पिता को नशे के झूठे केस में भी फसाया, एफिडेविड भी दिया
खबरनामा इंडिया ब्यूरो कपूरथला पंजाब
जिला कपूरथला की सब-डिवीजन भुलत्थ के गांव खस्सन वासी दो बच्चों ने मीडिया के रूबरू होते हुए बताया कि 25 मार्च को उनके घर पर भुलत्थ क्षेत्र की एक महिला पुलिस अधिकारी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की और घर को सील कर दिया। उस समय घर में दोनों भाई- बहन और उनके पिता रजवंत सिंह थे। बच्चो ने बताया कि उनके पिता एक दुर्घटना में जख्मी होने के कारन काफी समय से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। बच्चे 11वीं व दसवीं कक्षा के छात्र हैं। और माता का स्वर्गवास भी हो चुका हैं। इन हालातो में घर की देखभाल और पिता की जिम्मेदारी बच्चो के कंधो पर ही हैँ।
शिकायतकर्ता बच्चो ने यह भी बताया कि महिला पुलिस अधिकारी के साथ आई टीम से जब तलाशी का कारण पूछा तो वह अभद्र भाषा बोलने लगी। इस दौरान अधिकारी ने गुस्से में बच्चो की पिटाई भी कर दी। उन्होंने बताया कि तलाशी दौरान घर में रखी 80 हजार की नकदी महिला अधिकारी ने अपने कब्जे में ले ली, जोकि बच्चो ने एक वर्ष से उपचारधीन अपने पिता के इलाज के लिए रखी थी। इसके अलावा घर में अलग रखा छह हजार रुपये भी ले गई। बच्चो ने महिला अधिकारी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि अधिकारी ने पिता पर नशा बेचने के आरोप लगते हुए कहा कि बचना है तो एक लाख और दो। उसी समय उसके पिता 1.10 लाख का चेक भरा और उसने बैंक से 1.10 लाख रुपये निकलवाकर महिला अधिकारी को दे दिए। लेकिन महिला अधिकारी ने न तो उसके पिता राजवंत सिंह को छोड़ा और पैसे भी ले लिए और उन पर केस दर्ज कर गुरदासपुर जेल भेज दिया। शिकायतकर्ता बच्चो ने 9 अप्रैल को एसएसपी कंवरदीप कौर को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई।
महिला पुलिस अधिकारी अमनदीप कौर ने कहा कि आरोपी रजवंत सिंह पर इस मामले सहित सात मुक़दमे भी दर्ज हैं। जिसमे चार एनडीपीएस एक्ट व तीन अन्य धाराओं के है। दूसरी तरफ बच्चो की शिकायत के आधार पर मामले की जाँच एसपी-डी कर रहे हैं।
एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि शिकायत मिली हैं। जांच करवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट में आरोपी पाए जाने पर नियमानुसार उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments