ब्रेकिंग न्यूज़

CRIME ...... चोरों ने NRI की बंद कोठी को बनाया निशाना, रिवाल्वर, कैश और लाखों का सामान चोरी

- थाना भुलत्थ पुलिस में केयर टेकर के बयानों पर किया मामला दर्ज 

खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला  

कपूरथला जिले की डिवीजन भुलत्थ क्षेत्र में एक एनआरआई की बंद पड़ी कोठी में चोरों ने धावा बोल लाखों रुपए का सामान नगदी व मालिक की लाइसेंसी रिवाल्वर चुरा लिया है। चोरी की घटना की सूचना मालिक के भतीजे द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

थाना भूलत्थ की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मलकीत सिंह पुत्र हरनाम सिंह वासी रायपुर पीर बख्श ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके चाचा सुच्चा सिंह जो कि विदेश में रहते हैं, की कोठी की देखरेख तथा साफ सफाई करने के लिए चाचा उसको चाबी देकर गए थे। वह कभी कभार कोठी की सफाई करवाने जाता था। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को लगभग 9 बजे जब वह कोठी की सफाई करवाने गया तो उसने देखा कि अंदर के बाथरूम में की टूटियां गायब थी। इसी तरह ऊपर की मंजिल पर देखा तो वहां भी बाथरूम की टूटियां नदारद थी। तथा कमरे में भी सामान बिखरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेश में रह रहे कोठी के मालिक सुच्चा सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उनकी अलमारी में एक सोने का कड़ा घड़ी 50 हज़ार नगद तथा लाइसेंसी रिवाल्वर पड़ी है। जो कि पुलिस की मौजूदगी में जाँच करने पर वहां नहीं थे।

जाँच अधिकारी बलजिंदर सिंह ने मौके की जांच के उपरांत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। और चोरो की तलाश करने के लिया कारवाही जारी है। 

No comments