CORONA UPDATE .... एक संक्रमित की मौत सहित आज 6 नए मरीज
- डेथ रेट आया 4.10 पर , रिकवरी रेट बेहतर होकर पहुंचा 93.73 % , 4249 मरीज हुए ठीक
- 2 अमृतसर, 2 एंटीजन और 2 अन्य लेब से पोसिटिव, 1428 नेगटिव
- सभी लोग मास्क जरूर पहने, अभी मास्क ही वेक्सीन है
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
प्रदेश में चल रही कोरोना के दूसरी वेव के दौरान शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामलो में 6 नए केस आए है। और एक संक्रमित की मौत हुई है। हालाँकि कल 6 पॉजिटिव आये थे। और अमृतसर लेब से कोई रिपोर्ट नहीं आई थी। दूसरी तरफ जिले में रिकवरी रेट पहले के मुकाबले कुछ बेहतर है। वहीँ डेथ रेट अब 4.10 पर आ गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट में 2 अमृतसर, 2 एंटीजन और 2 अन्य लेब से पोसिटिव है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सर्दियों के सीजन में कोरोना की दूसरी वेव को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव की आशंका अधिक है जिस कारन प्रशासन ने लोगो को अधिक से अधिक एहतियात बरतने और मास्क पहनने की सलाह दी है।
No comments