ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मोबाइल चोरों के हौसले बुलंद, पिछले 10 दिन में लगभग 8 मोबाइल चोरी की घटनाये घटी

- चोर बैंक में घुसकर कर्मियों को बना रहे निशाना, सभी मोबाइल विभिन्न बैंकों से हुए चोरी 

- सीसीटीवी में सभी वारदातों में लगभग एक से ही हुलिए वला दिखा चोर, कई पीड़ितों ने मोबाइल गुम होने की लिखाई रिपोर्ट  

- शुक्रवार को किसी दुकान पर मोबाइल बेचने आया एक चोर भी पीसीआर ने काबू कर सिटी थाना के सपुर्द किया 

खबरनामा इंडिया संवाददाता  कपूरथला  

कपूरथला शहर में बीते दिनों मोबाइल चोरी की हुई घटनाओं से ऐसा लगता है, कि मोबाइल चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। पिछले 10 दिन की बात करें तो इस दौरान 8 से अधिक लाखो के मोबाइल चोरी की घटनाएं शहर के विभिन्न बैंकों में हुई है। जिसमें कई बैंकों से सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद भी सिटी थाना पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।  पीड़ितों ने तो मोबाइल मिलने की उम्मीद न होने के चलते चोरी की बजाये गुम होने की रिपोर्ट लिखवाई है। 

जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिन के दौरान शहर के बैंकों में अपराधिक तत्वों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए फेडरल बैंक, एसबीआई बैंक यूको बैंक, तथा केनरा बैंक से लगभग 8 मोबाइल चोरी किए हैं। जिनकी सीसीटीवी फुटेज भी सिटी थाना पुलिस को पहुंचा दी गई है। लेकिन पुलिस अभी तक मामले की जांच में जुटी हुई है। 

वहीँ इन चोरी के मामलो में अधिकतर पीड़ितों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट लिखाने से ऐसा प्रतीत होता है कि जनता को अब पुलिस पर विश्वास ही नहीं रहा है।  

 वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को फुवारा चौक के नजदीक एक मोबाइल शॉप पर चोरी का मोबाइल बेचने आए एक व्यक्ति को काबू कर पीसीआर टीम ने सिटी थाना पुलिस के हवाले किये जाने की सुचना है। जबकि इस बारे एसएचओ सिटी मनजीत सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर की है। 

डीएसपी सब डिवीज़न सुरिंदर सिंह ने गंभीरता दिखते हुए मामले को जल्द सुलझाने और मोबाइल चोर को जल्द काबू किये जाने की बात कही है। 

No comments