सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिले अरविंद केजरीवाल -- बोले -- CM नहीं, आपका सेवादार हूं
- स्टेडियम को जेल बना किसानों को जेल में डालने का था केंद्र का प्लान - केजरीवाल
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ में दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे किसानों का आंदोलन आज 12 वे दिन भी जारी है। इसी बीच सोमवार की सुबह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने किसानों के लिए किए गए इंतजामों का जायजा भी लिया। जिसके बाद उन्होंने पानी की दिक्कत को जल्दी दुरुस्त करने को कहा है।
किसानो से मिलने आये अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े है। वह किसानों की माग से सहमत पूरी तरह से हूं और मुझे लगता है सभी मांग जायज है। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मैं आज यहां मुख्यमंत्री बनकर नहीं आया, मैं यहां उनका सेवादार बनकर आया हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब किसान आंदोलन शुरू हुआ तो मुझे 9 स्टेडियम को जेल बनाने के लिए कहा गया। मगर हमने नहीं माना। मुझे कई फोन आए, बहुत दबाव भी था। मगर मैंने अपने जमीर की सुनी। मुझे लगता है उस फैसले के कारण किसान आंदोलन को मजबूती मिली है। केंद्र का प्लान था कि किसानों को जेल में डालने की। मगर मंजूरी नहीं मिलने से आंदोलन मजबूत हुआ है।










No comments