धर्म और आस्था....... श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर संघ की बैठक
- श्री राम मंदिर का निर्माण एक महायज्ञ, हर राम भक्त की आहुति जरुरी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण एक महायज्ञ है जिसमें हर हिंदू के सहयोग की आहुति बेहद जरूरी है। यह आस्था और धर्म से जुड़े शब्द राम मंदिर धन संग्रह कमेटी जिला संयोजक सुभाष मकरंदी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित एक बैठक में कहे हैं। और बताया की अयोध्या में हो रहे श्री राम मंदिर का निर्माण श्री राम भक्तों के सहयोग से करवाया जा रहा है। जिसके लिए हर भारतवासी अपनी आस्था और समर्था अनुसार उस में सहयोग दे सकता है। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संघचालक बलविंदर सिंह ने की तथा जिला कार्यवाह सुरेंद्र पासी और विभाग संयोजक योगेश धीर विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित बैठक में संघ से जुड़े सदस्य युवा हिंदू नेताओं को संबोधित करते हुए आयोजकों ने बताया कि अयोध्या में लंबे संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण आरम्भ हुआ है। इस संघर्ष में देश के करोडो राम भक्तो ने अलग अलग तरीके से सहयोग किया था। और अब श्री राम मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के लिए एक महायज्ञ है इस महायज्ञ में भी हर राम भक्त का आर्थिक सहयोग यज्ञ में आहुति समान है।
इस बैठक में अशोक गुप्ता, ओम प्रकाश बहल, विजय खोसला, अनु कुमरा, नरेश गुप्ता, विपन बहल, अशोक अरोड़ा, राजेश पासी, राकेश चोपड़ा, उमेश शारदा, पुरुषोत्तम पासी, मनु धीर, विकास गुप्ता, धर्मपाल महाजन, पियूष मनचंदा, चेतन सूरी, शाम सुंदर अग्रवाल, नितिन शर्मा, आकाश कालिया, अरुण सिंह, नरेश पंडित, संजीव बजाज, धीरज बजाज, नारायण दास, चंद्रमोहन भोला, आनंद यादव, श्रवण कुमार, चन्दन शर्मा, मिंटू सूद, अरुण खोसला, राजेश मनन आदि मौजूद थे।
No comments