भाजपा नगर निगम चुनावों में युवा चेहरों को देगी टिकट -- धर्मपाल महाजन
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला
भाजपा संगठन की असली ताकत युवा कार्यकर्ता हैं, अगर तन-मन से युवा वर्ग विकास कार्य में जुट जाएं तो सभी कार्य स्वत:ही संपन्न हो जाते हैं। उक्त शब्द भाजपा मंडल अधक्ष्य धर्मपाल महाजन ने कहते हुए बताया कि कपूरथला नगर निगम चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। और इस संगठन युवा नए चेहरों को मैदान में उतारेगा। और पार्टी के लिए समर्पित युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता देगी। महाजन ने कहा कि कपूरथला के नगर निगम के 50 वार्डों के लिए युवाओं को बड़ी संख्या में टिकट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा पार्षदों के साथ साथ पार्टी के लिए सराहनीय कार्य कर रहे अन्य कार्यकर्ताओं को इस बार मौका दिया जाएगा। और निगम चुनाव में जीत दिलाने के लिए सभी नेता और कार्यकर्त्ता एक जुट होकर काम करेंगे।










No comments