ब्रेकिंग न्यूज़

किसान आंदोलन ...... भारत बंद को कांग्रेस का समर्थन, 8 दिसंबर को पार्टी कार्यालयों पर होगा प्रदर्शन

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली 

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन रविवार को 11वें दिन में प्रवेश कर गया है। और शनिवार को विभान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच पांचवें दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही है। इस बैठक से पहले ही किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था। किसानो के इस बंद को कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दे दिया है।

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता पवन खेरा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि 'कांग्रेस ने 8 दिसबंर को भारत बंद को समर्थन देने का फैसला किया है। और कांग्रेस अपने पार्टी कार्यालयों पर बंद को लेकर प्रदर्शन करेंगे। यह किसानों को राहुल गांधी के समर्थन को मजबूत करने वाला कदम होगा। 

No comments