ब्रेकिंग न्यूज़

कृषि कानूनो का मुद्दा ........ अमित शाह ने शाम 7 बजे किसानों को बुलाया

- सरकार बैठक में कोई सार्थक फैसला की तजवीज रख सकती है   

- भारत बंद दौरान सुबह से जारी चक्काजाम 3 बजे के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों से हटने लगे 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो ,नई दिल्ली 

कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए किसानों के आंदोलन में मंगलवार को भारत बंद के बीच एक सार्थक कदम दिख रहा है। कियोंकि गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार किसानो से मिलने की इच्छा प्रकट करते हुए उन्हें शाम 7 बजे मिलने के लिए बुलाया है। इस बात की पुष्टि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करते हुए कहा है कि फ़िलहाल वह अभी सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं। वहां से गृह मंत्री से मीटिंग के लिए रवाना होंगे। बता दे की किसानो के इस आंदोलन के चलते अमित शाह पहली बार सीधे किसानों से बात करेंगे। वहीँ भारत बंद में किसानों ने 3 बजे के बाद चक्काजाम समाप्त कर सड़कों से हटना शुरू कर दिया है।

No comments