निगम चुनावो में भाजपा,कपूरथला के सभी 50 वार्ड में उम्मीदवार उतारेगी -- यगदत्त ऐरी
- संगठन की मजबूती और उमीदवारो को विजय दिलाने के लिए नेता और कार्यकर्त्ता एकजुट होकर कर रहे कार्य
खबरनामा इंडिया ( गगनदीप ), कपूरथला
भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के सह संयोजक यगदत्त ऐरी ने ऐलान किया उनकी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 117 सीटों पर लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में बीजेपी को भले ही पूरे पंजाब में अपना राजनीतिक आधार बढ़ाने का मौका नजर आ रहा हो। लेकिन पार्टी को अपने दम पर लड़ने की असली ताकत का एहसास जनवरी में होने वाले निकाय चुनाव में ही हो जाएगा।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले 9 नगर निगम, 120 नगर काउंसिल और नगर पंचायतों के चुनाव होने तय हैं। और इन निकाय चुनावो को 2022 में विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। जिसमें बीजेपी के अपने दम पर चुनाव लड़ने से सियासी ताकत का अंदाजा हो जाएगा। अकाली दल से नाता टूटने के बाद पंजाब में भाजपा ने अपने पैरों पर खड़े होने की कवायद की है। ऐसे में बीजेपी ने 2022 के विधाननसभा चुनाव में अपने दम पर सभी 117 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। लेकिन बीजेपी का राज्य में लिटमस टेस्ट अगले साल जनवरी में होने वाले निकाय चुनाव में ही हो जाएगा। दरअसल, बीजेपी के 1996 में अकाली दल के साथ हाथ मिलाने के बाद दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ती आई हैं। लेकिन अब 24 साल पुराना गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी एकला चलो की राह पर है।
भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यगदत्त ऐरी ने कहा हैं कि इस बार के स्थानीय चुनाव में पार्टी की तरफ से कपूरथला निगम के सभी 50 वार्ड में भजपा अपने उम्मीदवार उतारेगी। यगदत्त ऐरी ने कहा इस के लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्त्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवं लोकसभा विस्तारक मनु धीर भी उपस्थित थे।
\










No comments