मोबाइल चोरो पर पुलिस की सख्ती ..... सिटी थाना ने दो चोरो को काबू कर 6 मोबाइल किये बरामद
- चोरी के मोबाइल बेचने की फ़िराक में खड़े दो चोरो को सिटी पुलिस ने किया काबू
- चोरों से कई और अहम खुलासें होने की संभावना -- डीएसपी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला में पिछले कुछ समय में लगातार मोबाइल चोरी की बढ़ रही घटनाओ बारे खबरनामा इंडिया द्वारा ब्रॉडकास्ट करने के बाद सिटी थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए सोमवार को दो मोबाइल चोरो को काबू किये जाने का खुलासा किया है। जिसमे सिटी थाना प्रभारी का दावा है कि काबू किये दोनों चोरो से 6 मोबाइल भी बरामद किये है।
बता दे कि बीते 10 दिनो में आपराधिक तत्वों द्वारा शहर के कई बैंक कर्मिओ को निशाना बनाते हुए 8 से अधिक मोबाइल चोरी की घटनाये घटी थी। जिसके बारे विस्तार से खबरनामा इंडिया ने ब्रॉडकास्ट करते हुए उच्च अधिकारिओ के ध्यान में मामला लाया था। वहीं मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस के चिंता का विषय बने हुए थे। तभी एसएसपी कंवरदीप कौर के निर्देश पर पुलिस की एक टीम तैयार कर ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए। सिटी थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने बताया कि इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो मोबाइल चोर चोरी के मोबाइल बेचने के लिए सूंदर नगर के समीप खड़े है। पुलिस ने छापामारी कर उक्त दोनों लुटेरों को काबू किया और उनसे 6 चोरी के मोबाइल बरामद किए।
डीएसपी सब डिवीजन सुरिंदर सिंह ने बताया कि थाना सिटी एसएचओ मनजीत व एसआई हरिंदर सिंह की टीम दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 379 व 411 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया गया है। चोरों से कई और अहम खुलासें होने की संभावना है।
No comments