जरुरी खबर ....... देश के 33 सैनिक स्कूलों में एंट्रेस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन तारीख फिर बढ़ी, पढ़े नई तारीख ....??
- एंट्रेस एग्जाम अब 7 फरवरी को होगा और दाखिला मेरिट के आधार पर ही मिलेगा
- पहले बार लड़कियों लिए भी एडमिशन की प्रावधान
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में बच्चे का दाखिला कराने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तारीख को फिर से बढ़ा दिया गया है। दाखिला एंट्रेस एग्जाम से होगा और अब नए आदेशों के अनुसार परीक्षा देने के लिए 18 दिसंबर तक पंजीकरण करवाया जा सकता है। एंट्रेस एग्जाम की तारीख को भी बढ़ाकर अब 7 फरवरी कर दिया गया है। आवेदन करने की तारीख पहले 19 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दिया गया था और अब फिर बढ़ाकर 18 दिसंबर कर दिया गया है। सैनिक स्कूलों में इस बार पहली बार लड़कियों के एडमिशन का भी इंतज़ाम किया गया है। और उनके रहने के लिए अलग से छात्रावास का भी प्रबंध किया है।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISEE) की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 550 और आरक्षित वर्ग के छात्रों को 400 रुपये फीस देनी होगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी, जो मेडिकल व इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट करवाने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) लेगी। बता दें कि एट्रेंस क्लियर करने के बाद मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा।
No comments