ब्रेकिंग न्यूज़

किसान आंदोलन में कोरोना की दस्तक, सिंघु बॉर्डर पर तैनात 2 IPS अधिकारी संक्रमित

- सरकार की अपील के बाद भी किसान कानूनों को रद्द करवाने पर अड़े 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली 


केंद्र के कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए देशभर के किसानो का आंदोलन आज 16 वे दिन में प्रवेश कर गया हैं। वहीं, कोरोना की दूसरी वेव चलते किसान आंदोलन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो आईपीएस अधिकारिओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिससे वहां तैनात अन्य अधिकारिओ और जवानों में हड़कंप की स्थिति बन गई है। और वह तैनात सभी जवानो के टेस्ट करवाने  जारी है। जिसमे आंदोलन कर रहे किसानो के भी टेस्ट किये जा सकते है।  
दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फिर किसानों से आंदोलन खत्म करने की गुजारिश की है। लेकिन उनकी अपील का किसानों पर कोई असर नहीं हुआ. किसानों ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कानून वापिस होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। 
बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान शुरू से ही कृषि कानूनो को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। अब किसानों ने आंदोलन को बड़े स्तर पर ले जाने की भी ठान ली है। किसान अब 12 दिसंबर को देशभर के टोल प्लाजा को फ्री करने की तैयारी में हैं। जबकि 14 दिसंबर को देशभर में बीजेपी नेताओं के घेराव से लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। 

साथ ही सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए किसान संगठनों ने 12 दिसंबर से दिल्ली की घेराबंदी बढाने की चेतावनी भी दे दी है। किसानों को मनाने के लिए पीएम मोदी ने खास अपील की है। किसानों की चेतावनी के बाद रेलवे ने पंजाब जाने वाली 4 ट्रेनें रद्द कर दी है और चार ट्रेनों का रूट बदला गया है।

No comments