ब्रेकिंग न्यूज़

गौमांस की तस्करी ...... गौसेवकों ने 20 क्विंटल गौमांस के साथ 5 लोग किये काबू

-  पांचों आरोपियों पर केस दर्ज, गौसेवकों ने मृत गौवंश का किया अंतिम संस्कार 

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। अबोहर, पंजाब  

पंजाब के अबोहर में गौरक्षकों की मदद से देर रात पुलिस ने एक ट्रक में 20 क्विटल गौमांस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जाँच में यह भी मालूम हुआ है कि अबोहर से गौमांस काे ट्रक में भरकर यूपी के सहारनपुर भेजा जाना था। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपिओ के खिलाफ गौहत्या और अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर इनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

अबोहर के गौरक्षकों के अनुसार उन्हें अबोहर के इंदिरा नगरी क्षेत्र में गौहत्या की जानकारी मिली थी। गौमांस को बर्फ में लगाकर यूपी के सहारनपुर और दूसरे इलाकों में भेजने की गतिविधि बारे भी सुचना थी। सूत्रों ने यह भी बताया था कि रविवार को गौमांस से भरा एक ट्रक पकड़ा जा सकता है। इसके बाद बजरंग दल के कुलदीप सोनी, गौरक्षा समिति के कृष्ण कुमार और परमदीप भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने संदिग्ध ट्रक का पीछा किया और फिर गांव सीतो के नजदीक इसे घेरकर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गौरक्षकाें की मदद से यहां से यूपी नंबर के एक ट्रक में भरे गौमांस के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ का क्रम शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार ट्रक में लगभग 20 क्विंटल गौमांस बरामद किया गया।

सोमवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गौकुशी एकट और अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीँ दूसरी तरफ गौसेवकों ने मृत गौवंश का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया है। 


No comments