किसानों के मुद्दे का हल टेबल टॉक से ही संभव, सरकार किसानो से बात करने को तैयार -- सोम प्रकाश
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे किसानो की गतिविधिओ पर पंजाब भाजपा की कोर कमेटी की विशेष मीटिंग सोमवार को सम्पन्न हुई। जिस के बाद केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार किसानों के साथ बातचीत करने को तैयार है। इस समस्या का हल टेबल पर बैठ कर बातचीत से ही निकल सकता है।
केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने कहा कि रेल की लाइनें रोकना, पुल और सड़कें जाम करना गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि को लेकर ऐसे ही कानून पंजाब कांग्रेस के घोषणापत्र में भी शामिल थे। अकाली दल ने भी इसे बार-बार जस्टिफाई किया। इस मुद्दे पर सियासत नहीं होनी चाहिए। पंजाब के सभी लोगों को शांति से इस मुद्दे पर बात करनी चाहिए। अगर हम किसी को बाहर से आने ही नहीं देंगे तो यहां कौन इंवेस्ट करेगा?
No comments