ब्रेकिंग न्यूज़

डब्ल्यूएसडी उपभोक्ताओं को कम कीमत में मिलेंगे एलईडी बल्ब -- एसडीओ रमेश

- पावर कॉम विभाग द्वारा बिजली की खपत कम करने में सार्थक कदम 
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला 


डब्ल्यू एस डी उपभोक्ताओं को 15 रुपए कीमत में मिलेगा एलईडी बल्ब उक्त जानकारी सिटी एक के एसडीओ रमेश चन्दर ने देते हुए खबरनामा इंडिया को बताया कि पंजाब पावर कॉम विभाग द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए राहत और बिजली की खपत को कम करने मे यह सार्थक कदम उठाया गया है। 

पावर कॉम सिटी एक के एसडीओ रमेश चन्दर ने बताया कि डब्ल्यू इस डी उपभोक्ता के लिए जारी की गई स्कीम में प्रति उपभोक्ता 2 एलईडी बल्ब दिए जायँगे। इस स्कीम का लाभ उपभोक्ता सिटी एक के दफ्तर से किसी भी कार्य दिवस में लिया जा सकता है।  जिसके लिए उपभोक्ता को आईडी प्रूफ के साथ साथ माफ़ी वाले बिल की कॉपी भी साथ लानी होगी। और किसी भी सूरत में राहत लेने वाले उपभोक्ता का कोई भी बिल बकाया नहीं होना चाहिए।  


No comments