ब्रेकिंग न्यूज़

हादसा .... विधायक रिंकू की कार का नवांशहर में एक्सीडेंट, गनमैन और ड्राइवर गंभीर घायल

- लगभग साढ़े 10 बजे गांव जाडला के नजदीक कार ट्रेक्टर से टकराई, बुरी तरह क्षतिग्रस्त 

खबरनामा इंडिया ( नरिंदर कपूर ), नवांशहर, पंजाब  


पंजाब के जालंधर से विधायक सुशील रिंकू की कार का चंडीगढ़ जाते हुए नवांशहर के नजदीक मंगलवार को सुबह एक ट्रेक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में विधायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और विधायक रिंकू को सीने पर मामूली चोटें आई हैं। लेकिन ड्राइवर और गनमैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी का फ़िलहाल नवांशहर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

जानकारी अनुसार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे नवांशहर के गांव जाडला के नजदीक विधायक सुशील रिंकू की फॉर्च्यूनर गाड़ी एक ट्रैक्टर-ट्राली से अचानक टकरा गई। जिसमे फ्रंट सीट पर बैठे विधायक सुशील रिंकू के सीने पर चोट आई है। सीट बेल्ट लगी होने के कारण रिंकू का काफी हद तक बचाव रहा है। जबकि ड्राइवर विक्की की टांग पर गहरी चोट है। साथ ही गनमैन को भी गंभीर चोटे लगी हैं। हालांकि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोंवाली भी मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक डायरेक्टर एवं पार्षद जगदीश समराय भी नवांशहर के अस्पताल पहुंच गए थे।

No comments