कोरोना से राहत .... आईटीसी के दो कर्मिओ सहित 9 नए मरीज, अभी तक ठीक हुए 3654
- डेथ रेट घटकर आया 4.14 पर , रिकवरी रेट बेहतर होकर पहुंचा 92.31 %
- 4 अमृतसर लेब, 5 एंटीजन और 191 नेगेटिव
- सभी लोग मास्क जरूर पहने, अभी मास्क ही वेक्सीन है
खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला, पंजाब
पंजाब में अब कोरोना संकट काफी हद तक खतम होता जा रहा है। और दिन प्रतिदिन संकर्मित मामले भी कम हो रहे है। जो कि राहत की बात है। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट्स में सिर्फ 9 नए कोरोना के मामले आए हैं। जबकि कल 13 पॉजिटिव आये थे। लेकिन राहत की बात यह है कि जिले का रिकवरी रेट पिछले दिनों के मुकाबले दिन प्रतिदिन और भी बेहतर हो रहा है। वहीँ डेथ रेट भी अब 4.14 पर आ गया है। आज प्राप्त रिपोर्ट्स में 4 अमृतसर लेब, 5 एंटीजन से मिली है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने की है।स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 3958 पॉजिटिव मरीज आये है। और अब 140 एक्टिव है। वहीँ अभी तक 3654 मरीज ठीक भी हुए है। आज भी 11 मरीज डिस्चार्ज किये है। जबकि 164 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
- मौत के मामले में राहत
बताने योग्य यह भी है कि शनिवार को जिले में किसी संकर्मित मरीज की मौत नहीं हुई है।
देखे लिस्ट में कितने पॉजिटिव कहाँ से आये है। ........
No comments