जनता का गुस्सा ....... मोगा में भीड़ ने 4 लुटेरों को क़ाबू कर की धुनाई, किया पुलिस के हवाले
- एक दिन पहले एक बुजुर्ग से लूटपाट करने के दूसरे दिन फिर वहीँ आये थे वारदात करने
खबरनामा इंडिया ( रशपाल सिंह ), मोगा, पंजाब
पंजाब के मोगा में हमला कर नकदी और मोबाइल लूट की घटनाओ को अंजाम देने वाले 4 लुटेरो को भीड़ ने क़ाबू कर धुनाई करने की सुचना है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने लुटेरों को जूते-चप्पलों सेपीटते पुलिस चौकी तक पहुँचाया है। वहीँ पुलिस ने चारो आरोपियों पर मामला दर्ज कर माननीय अदालत से रिमांड भी ले लिया है।
जानकारी अनुसार गांव किशनपुरा कलां वासी गुरमीत सिंह बाइक से भिंडर कलां जा रहा था। रास्ते में नहर के पुल पर खड़े चार युवको ने उस पर हमला कर बाइक, 13 हजार रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया था। इस घटना के दूसरे दिन पुलिस ने तरसेम सिंह, जगराज सिंह निवासी कोकरी कलां के अलावा दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूटपाट के आरोप में केस दर्ज किया था। इसी बीच अगले दिन उसी गांव के निवासी मंगा सिंह को भी रास्ते में रोककर 2500 रुपए की लूट की गई।
लेकिन मंगा सिंह के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ ने चारों आरोपियों को क़ाबू लिया। और उनकी जमकर धुनाई की गई। पीटते-पीटते चारों को संबंधित चौकी ले जाकर पुलिस के हवाले भी कर दिया गया। इस संबंध में थाना धर्मकोट के एएसआई निर्मल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कोकरी कलां वासी तरसेम सिंह, जगराज सिंह, कुलविंदर सिंह और दलजीत सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है।
No comments