जहरीली शराब से मौतों का मामला ..... ईडी का सख्त रुख, 7 जिलों के एसएसपी से फैक्ट्रियों और मौतों पर की रिपोर्ट तलब, 7 दिन में रिपोर्ट मांगी
तीन वर्षो में प्रदेश के कई क्षेत्रों में पुलिस द्वारा फैक्ट्रियां पकड़े जाने के संबंध में दर्ज केसों को किया गया मर्ज
आरोप -- पुलिस द्वारा जांच लटकाने की वजह से प्रदेश में जहरीली शराब से 125 से अधिक की हुई मौत
पटियाला, लुधियाना, तरनतारन, मोहाली, अमृतसर सहित खन्ना और बटाला के एसएसपी से मांगी जानकारी
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
प्रदेश में जहरीली शराब के मुद्दे पर ईडी सख्त रुख में नज़र आने लगा है और शराब माफिया पर सख्ती करने के नजरिये से मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला भी दर्ज कर लिया। जिसके संबंध में में पटियाला, लुधियाना, तरनतारन, मोहाली, अमृतसर सहित खन्ना और बटाला के एसएसपी को एक औपचारिक पत्र भी भेजा गया है। सूत्रों अनुसार इसमें ईडी ने संबंधित एसएसपी से अगले 7 दिन में जिले में चल रही नकली शराब फैक्ट्रियों, स्पिरिट की सप्लाई और जहरीली शराब के साथ हुई मौतों के संबंध में रिपोर्ट मांगी है। फ़िलहाल ईडी के उच्च अधिकारी इस बारे कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।
विभागीय सूत्रों की माने तो ईडी द्वारा सरकार के एक्साइज विभाग और पंजाब पुलिस द्वारा अब तक रिकॉर्ड सांझा न करने के चलते यह मामला दर्ज करना पड़ा है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने 2018, 2019, 2020 में राज्य के कई क्षेत्रों में जितनी भी नकली शराब की फैक्ट्रियों को पकड़ने के बाद केस दर्ज किए गए हैं। अब ईडी ने उन सभी केसों को मर्ज करके मनी लॉन्ड्रिंग के सेक्शन-3 के तहत मामला दर्ज किया है।
फ़िलहाल पिछले 3 साल के दौरान प्रदेश में नकली शराब की फैक्ट्रियां संबंधी 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं। पुलिस द्वारा इनकी जांच लटकाने की वजह से राज्य में बीते दिनों नकली और जहरीली शराब पीने से आ 125 से अधिक लोगों को मौत हुई। इसको लेकर ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पटियाला, लुधियाना, तरनतारन, मोहाली, अमृतसर सहित खन्ना और बटाला के एसएसपी को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है। हालांकि ईडी के अधिकारियों की मानें तो पहले तो पुलिस ने कोई जानकारी सांझा नहीं की लेकिन 14 मई 2020 को जिला पटियाला के घंडियां गांव में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद ईडी इस संबंध में सक्रिय हो गई थी। ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह खुद पटियाला भी गए। जहाँ 9 जून को ईडी ने संबंधित जिलों के एसएसपी को ईमेल भेजकर नकली शराब फैक्ट्रियों, स्पिरिट की सप्लाई एवं जहरीली शराब के साथ हुई मौतों के संबंध में रिकॉर्ड मांगा था। ईडी के सूत्रों ने बताया कि अब इस मामले में जितनी भी नकली फैक्ट्रियां पकड़ी गई हैं। उन्हें कौन से व्यापारियों ने कैमिकल सप्लाई किया उसकी भी जांच की जायगी।
No comments