ब्रेकिंग न्यूज़

बिना मास्क लगाए एनजीओ के सदस्यों ने जनता को मास्क बांट कर covid-19 नियमो का पाठ पढ़ाया

- मास्क के अलावा लोगों को पौधे बाट हरियाली का संदेश भी दिया, फोटो खिचवाने की होड़ में मास्क गले में लटकाये 

खबरनामा इंडिया संवाददाता। कपूरथला

कोरोना महामारी के संकट के चलते कपूरथला में शुक्रवार को एक एनजीओ द्वारा जनता को मास्क व पौधों का लंगर लगाकर जहां हरियाली का संदेश दिया गया वही कोरोना महामारी से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का पाठ भी पढ़ाया गया। लेकिन इस समारोह की  विशेषता यह भी थी कि इन पाठ पढ़ाने वाले अधिकतर लोगों ने खुद मास्क नहीं पहना हुआ था। इतना ही नहीं उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए एसपी ट्रेफिक जसवीर सिंह ने भी मास्क सिर्फ गले में ही लटकाया हुआ था। 

 देश में ऐसे ही महामारी के गंभीर हालातों में जहां सरकार व प्रशासन जनता को मास्क पहनने व शोशल डिस्टेंस बनाये रखने जैसे नियमो की पालना के लिए प्रेरित करती है। वहीँ ऐसे हालतो में उक्त संस्था द्वारा जनता को कोरोना से बचाव के नियमों की पालना करने का पाठ पढ़ाया जाना सराहनीय है। लेकिन संस्था के सदस्यों व आये हुए गणमान्यों द्वारा खुद मास्क न पहनने की निति कहीं ना कहीं उनकी गतिविधि पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है। और जनता को कुछ और ही सन्देश दे रही है। 


No comments