Breaking News .....कपूरथला जिले में 18 नए कोरोना संक्रमित मामले
- सिविल सर्जन ऑफिस का दर्जा चार कर्मी भी पोसिटिव
- 7 फगवाड़ा से और 11 कपूरथला से, जिनमे 4 पोसिटिव श्री टाहली साहिब गुरुद्वारा से भी - कुल प्राप्त हुई रिपोर्ट में 321 नेगेटिव
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
पुरे प्रदेश में जहाँ कोरोना महामारी के दौरान पोसिटिव केस लगातार बढ़ रहे है वहीं अब कपूरथला में भी संकर्मण ने स्पीड पकड़ ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को कपूरथला जिले में 18 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिनमे 7 फगवाड़ा से और 11 केस कपूरथला से संबंधित है। कपूरथला के पोसिटिव कसो में 4 गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब से और एक सिविल सर्जन कार्यलय में तैनात दर्जा चार कर्मी भी है। इस बात की पुष्टि करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इनसे पहले जिले में पोसिटिव की कुल संख्या 281 है। और 158 मरीज ठीक भी हुए है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अनुसार वीरवार को जिले में 321 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्राप्त हुई 18 पोसिटिव रिपोर्ट में 7 केस फगवाड़ा से जय जबकि कपूरथला से संबंधित मामलो में 4 गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब से, दो पुलिस लाइन से, एक गांव सैदोवाल से, एक अमन नगर, एक नूरपुर लुबना के नजदीक और एक कृष्णा एन्क्लेव से है। इनमे से 3 ऐसे केस भी है जो कि दूसरे जिलो से रिपोर्ट हुए है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सभी पोसिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। और पोसिटिव मरीजो के सम्पर्क की जाँच भी शुरू कर दी है। सम्पर्क में आये लोगो के टेस्ट भी करवाए जायँगे। उन्होंने यह भी बताया कि वीरवार को जिले के विभिन्न टेस्ट कलेक्शन सेंटरों में 312 लोगो के सेम्पल लिए गए है। जिनको जाँच के लिए लेबोटरी में भेजा जायगा।
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता अनुसार वीरवार को जिले में 321 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्राप्त हुई 18 पोसिटिव रिपोर्ट में 7 केस फगवाड़ा से जय जबकि कपूरथला से संबंधित मामलो में 4 गुरुद्वारा श्री टाहली साहिब से, दो पुलिस लाइन से, एक गांव सैदोवाल से, एक अमन नगर, एक नूरपुर लुबना के नजदीक और एक कृष्णा एन्क्लेव से है। इनमे से 3 ऐसे केस भी है जो कि दूसरे जिलो से रिपोर्ट हुए है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि सभी पोसिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। और पोसिटिव मरीजो के सम्पर्क की जाँच भी शुरू कर दी है। सम्पर्क में आये लोगो के टेस्ट भी करवाए जायँगे। उन्होंने यह भी बताया कि वीरवार को जिले के विभिन्न टेस्ट कलेक्शन सेंटरों में 312 लोगो के सेम्पल लिए गए है। जिनको जाँच के लिए लेबोटरी में भेजा जायगा।
No comments