ब्रेकिंग न्यूज़

कनाडा के फर्जी वीजा दिखाकर एक ही परिवार के चार सदस्यों से 42 लाख रुपये की ठगी

- थाना सदर में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला 


कनाडा भेजने का झांसा देकर एक ही परिवार के चार सदस्यों से 42 लाख रुपये की ठगी करने व कनाडा के फर्जी वीजा देने के मामले में थाना सदर कपूरथला की पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इन आरोपिओ में चार लोग एक ही परिवार से है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

शिकायतकर्ता मनदीप कौर पत्नी कुलदेव सिंह निवासी गांव वडाला कलां थाना सदर कपूरथला ने एसएसपी कपूरथला को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों सहित कनाडा सैटल होना चाहती थी। इस दौरान उनका संपर्क ध्यान सिंह निवासी ग्रीन ऐवेन्यू मिठापुर जिला जालंधर से हुआ। जिसने उसके परिवार को कनाडा भेजने के लिए 42 लाख रुपये में सौदा कर लिया और कुछ ही दिनों में कनाडा भेजने की बात कही। उन्होंने वर्ष-2019 में एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपये व चारो पासपोर्ट ध्यान सिंह व उसके लड़के हरप्रीत‌ सिंह, बलजीत सिंह व सतनाम सिंह को दे दिए। 

इसके बाद इन चारों लोगों ने उनको कुलदीप सिंह निवासी गीता कालोनी नई दिल्ली से मिलाया। जिसके बाद इन आरोपियों ने उनको पासपोर्ट पर लगे कनाडा के वीजे दिखाए और बाकी रकम की मांग की। जिस पर उन्होंने 15 लाख रुपये की रकम आरोपियों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। रकम देने के बाद आरोपियों ने उनको दिल्ली ले जाकर फ्लाइट करवाने का कहकर 22 लाख रुपये की मांग की। जिस पर उन्होंने बैंक ट्रांसफर के माध्यम से 7 लाख रुपये की रकम अन्य आरोपियों को दे दी और 15 लाख रुपये की रकम दिल्ली जाकर दे दी। रकम देने के बाद भी आरोपियों ने उनकी कनाडा की फ्लाइट नहीं करवाई और उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। 
उनको यह भी पता लगा कि आरोपियों की ओर से लगवाए गए कनाडा के वीजे फर्जी है। 


शिकायतकर्ता ने एसएसपी के समक्ष गुहार लगाई। जिन्होंने पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसपी(एंटी फ्राड) को दे दिया। जांच के दौरान पांचों आरोपियों के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए। और पांचों आरोपियों ध्यान सिंह, हरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह व कुलदीप सिंह के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments