ब्रेकिंग न्यूज़

जन समस्या ---- अर्बन एस्टेट की खराब स्ट्रीट लाइट, अँधेरे के कारण निवासियों की परेशानी बढ़ी

- 3 साल में दर्जनों बार पुड्डा अधिकारिओ को कहने के बाद भी समस्या का हल नहीं 
खबरनामा इंडिया। कपूरथला 

अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी (रजिस्टर्ड) की एक अहम मीटिंग सोसाइटी के प्रधान डॉ रंजीत राय की अध्यक्षता में हुए। डॉ रंजीत राय ने मीटिंग में सभी सोसाइटी के अन्य पदाधिकारीयोँ को यह जानकारी दी कि अर्बन के एस्टेट की निवासियों की  समस्याओं के निपटारे को लेकर पिछले 3 सालों से पत्र, ईमेल, टेलीफोन के दुवारा संपर्क अथ्वा बैठक करने के बावजूद जालंधर डेवलपमेंट दुवारा कोई भी ठोस कदम नही लिया गया है।

प्रधान डॉ रंजीत राय ने सोसाइटी के पदाधिकारीयोँ को यह भी जानकारी दी की अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी के दर्जनों पत्र भेजे जाने पर जालंधर डेवेलपमेंट ऑथोरिटी ने अक्टूबर 2019 में जालंधर की Ms जगदीश इलेक्ट्रिकल वर्क्स को पुरानी स्ट्रीट लाइट को बदल कर नई एलईडी लाइट लगाने का, स्ट्रीट लाइट की रखरखाव का ठेका दिया गया था और नियम व शर्तें के अनुसार सारा काम 90 दिनों में मुकम्मल होना चहिए था यानी कि 31 जनवरी 2020 तक स्ट्रीट लाइट को बदलने का काम और रिपेयर का पूरा होना चाहिये था पर अफसोस कि समय सीमा समाप्त होने के  6 महिने बाद भी यह काम नहीं हुआ है। और जो काम हुआ है उस मे भी 25% फाल्ट है। जिसके कारण अर्बन एस्टेट के कई जगह रात में पूरा अंधकार होता है और रात के समय खास तौर पर गर्मी और बरसात के दिनों में जेहरीले कीड़ो व जानवरो का  भी खतरा होता है।

समस्या की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी ने अर्बन एस्टेट के निवासियों के सहयोग से अपनी जेब से पैसा खर्च कर के कई स्ट्रीट लाइट्स ठीक व बदली करवाई। इस बारे जब भी सोसाइटी ने सम्भान्दित अधिकारियों से बात की तो उन्हों ने ठेकेदार के कामो को दोष दे कर या और कोई बहाना मार कर हर बारी कुछ और समय मांग कर बात को टाल ते रहे हैं। जब सोसाइटी के पदाधिकारियों ने Ms जगदीश इलेक्ट्रिकल्स के मालिक संजीव शर्मा से टेलीफोन पे बात की तो उसने पहले किए गए काम की पूरी पेमेंट न मिलने को काम मे विलम्ब का  कारण बताया और यह भी कहा कि जब तक बकाया पेमेंट नही मिलती वो बाकी काम करने में असमर्थ है।

सरकार की निजीकरण की पालिसी और देकेदार व अधिकारियों के आपस मे तालमेल में कमी के कारण अर्बन एस्टेट के निवासियों को कई दिकटों का सामना करना पड़रहा है। सोसाइटी के जनरल सकतर एडवोकेट अनुज आनंद ने मीटिंग में भूतपूर्व सी ए शीना अग्गरवाल, मजूडा सीए बबिता कलेर को लिखे गए पत्र और ईमेल मीटिंग में दिखाए। इस मीटिंग में वेलफेयर सोसाइटी के सिनियर उप प्रधान जसविंदर सिंह तोहरा, उपप्रधान राकेश शर्मा, कैशियर स्वर्ण सिंह मठारू, एडिशनल केशियर समीर सभरवाल, कंवलजीत सिंह वड़ैच, बलजीत राय, के एस नागरा, जोगेश्वर सूद शामिल हुए।

No comments