ब्रेकिंग न्यूज़

आज कपूरथला में कितने बजे तक खुले रहेंगे बाजार, देखे क्या है आदेश

- रविवार को रहेगा लॉक डाउन
खबरनामा इंडिया। कपूरथला
 शनिवार को दुकानों के बंद होने को समय को लेकर जिले में असंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों की तरफ से भ्रामिक सुचना फैलाई जा रही है। लेकिन जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कपूरथला में सभी दुकाने शनिवार को पहले के रूटीन की तरह ही खुलेंगे।

जानकारी के अनुसार कपूरथला जिले में अनलॉक 2 के तहत सभी दुकानें शनिवार को रात 8 बजे तक खुली रहेंगी। बेशक कुछ लोगों की तरफ से 5 बजे तक का समय बताया जा रहा है। लेकिन जिला प्रशासन ने साफ किया है कि शनिवार को दुकान में रात 8 बजे तक खुली रह सकेंगी। इसके साथ ही रविवार को पहले दिए आदेशों के अनुसार हो लॉक डाउन रहेगा। देखे कया है जिला प्रशासन के आदेश --------


No comments