हिंदु कन्या कालेजिएट का शानदार नतीजा, सभी विद्यार्थी पास
- पूजा नान -मैडीकल, जसप्रीत कौर आर्टस, नवजोत कौर कामर्स और अमनदीप कौर मैडीकल में पहले स्थान पर
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
हिंदु कन्या कालेजिएट स्कूल का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बाहरवीं कक्षा के आज घोषित नतीजों में शानदार प्रदर्शन रहा है। प्रिंसिपल डा. अर्चना गर्ग ने इस बात की सहर्ष जानकारी देते हुए बताया कि आर्टस स्ट्रीम में जसप्रीत कौर 417 (92. 66 %) अंक ले कर पहले, गगनप्रीत कौर 414 (92%) अंक ले कर दूसरे और करनप्रीत कौर 413 (91.77%) अंक ले कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। और सभी विद्यार्थीओ ने अच्छे नंबर हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि कामर्स स्ट्रीम में नवजोत कौर 413(91.77%) अंक ले कर पहले, सिमरनजीत कौर 407 (90.44%) अंक ले कर दूसरे और मनप्रीत कौर और नाज़ 401 (89.11%) अंक ले कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
नान मैडीकल स्ट्रीम में पूजा 423 (94%) अंक ले कर पहले, जसपिन्दर कौर 418 (92.88%) अंक ले कर दूसरे और समायल शर्मा 391 (86.88%) अंक ले कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
मैडीकल स्ट्रीम में अमनदीप कौर 407 (90.44%) अंक ले कर पहले, लवप्रीत कौर 405 (90%) अंक ले कर दूसरे और कमलदीप कौर 384 (85.33%) अंक ले कर तीसरे स्थान पर रहे हैं।
स्कूल के अकादमिक इंचार्ज संजीव भल्ला ने बताया कि स्कूल के 158 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे और स्कूल का नतीजा शत -प्रतिशत रहा है। स्कूल के 9 विद्यार्थी 9०% से अधिक नंबर ले कर के पास हुए हैं और 82% से अधिक परीक्षार्थी पहले दर्जो में के पास हुए हैं।
प्रिंसिपल डा. अर्चना गर्ग ने इस अच्छे प्रदर्शन के लिए स्कूल के स्टाफ को बधाई दी और उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी के दौर में भी स्कूल की तरफ से बेहतरीन आनलाईन शिक्षा देने का प्रबंध किया गया है और हमारी हर संभव कोशिश है कि विद्यार्थी घरों में सुरक्षित रहे और बढ़िया तरीको साथ पढ़ने।
कालेज प्रशासनीय समिति के प्रधान तिलक राज अग्रवाल ने भी स्कूल के बढ़िया नतीजों और ख़ुशी प्रकट की और प्रबंधक समिति की तरफ से बढ़िया पुजीशन हासिल करने वाली छात्राएँ के पेरेंट्स को भी बधाई दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आते सैशन में आनलाईन शिक्षा के लिए हर संभव इनफ्रास्ट्रक्चर देने का भरोसा दिया।
Well dn. 👍sistrs....god bless u ..🙏
ReplyDelete