कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आरसीएफ के कुछ सेक्शन हुए सील
- दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हरकत में आया आरसीएफ प्रशासन
इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग ने आरसीएफ प्रबंधन को लिखित तौर पर सुरक्षा के प्रबंध करने के बारे में कहा गया है। इसके बाद आरसीएफ प्रबंधन नहीं फैक्ट्री के अंदर कुछ सेक्शन को पूरी तरह से सील कर दिया है। साथ ही हॉस्पिटल को पूरी तरह से सेनिटाइज़ किया गया है। और दूसरी उक्त दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए फिलहाल 15 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि पीआरओ जितेश कुमार ने भी की है।
- दोनों ही पॉजिटिव के संपर्क जांच के बाद आरसीएफ में कोरोना ब्लास्ट होने का अंदेशा
खबरनामा इंडिया। कपूरथला
कपूरथला जिले में कोरोना संक्रमित मामले बढ़ने के क्रम आरसीएफ से संबंधित दो पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए फैक्ट्री के कुछ सेक्शन सील कर दिए है। और अस्पताल को सेनिटाइज़ किया गया है। इस बात की पुष्टि रेडिका के पीआरओ जितेश कुमार ने भी की है।
बताने योग है कि कपूरथला जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दौरान रेल कोच फैक्ट्री से संबंधित दो पॉजिटिव केस सामने आए थे जिन के बाद उनके संपर्क तलाशने में स्वास्थ्य विभाग तथा रेल कोच फैक्ट्री प्रशासन दोनों ही सक्रिय हो गए हैं। सूत्रों की माने तो 53 वर्षीय एक पॉजिटिव पेशेंट को कि आरसीएफ अस्पताल में किसी डॉक्टर के साथ बतौर अटेंडेंट कार्यरत है, का संपर्क तो सीधा पब्लिक से था और दस्तावेजों का आदान-प्रदान होने के साथ-साथ कई अधिकारियों से भी उसके संबंध होने का अंदेशा है। दूसरी तरफ पॉजिटिव आई 27 वर्षीय महिला के परिवारिक सदस्य आरसीएफ के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से संबंधित है। और उनके भी काफी लोगों से संपर्क होने के आसान है। इन दोनों मरीजों के संपर्क अधिक होने के कारण आने वाले दिनों में आरसीएफ में कोरोना ब्लास्ट होने के आसार दिख रहे हैं।
इन हालातों में स्वास्थ्य विभाग ने आरसीएफ प्रबंधन को लिखित तौर पर सुरक्षा के प्रबंध करने के बारे में कहा गया है। इसके बाद आरसीएफ प्रबंधन नहीं फैक्ट्री के अंदर कुछ सेक्शन को पूरी तरह से सील कर दिया है। साथ ही हॉस्पिटल को पूरी तरह से सेनिटाइज़ किया गया है। और दूसरी उक्त दोनों पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए फिलहाल 15 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि पीआरओ जितेश कुमार ने भी की है।














No comments