सैनिक स्कूल के जीर्णोद्धार की एक बार फिर उम्मीद जगी, वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने पंजाब सरकार की तरफ से हर संभव सहायता दिए जाने का कहा
- एनडीए कोर्स-144 के लिए पास हुए 29 कैडेट्स को दी बधाई
- वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने सैनिक स्कूल में अभिभावक प्रतीक्षा कक्ष का किया उद्घाटन
- सैनिक स्कूल के छात्र आकाशदीप को आईएमए में सॉर्ड ऑफ ऑनर मिलना गर्व की बात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
सैनिक स्कूल के विकास व जीर्णोद्धार के लिए जो भी आर्थिक मदद पिछले समय में मांगी गई है वह जल्द ही उपलब्ध करवाई जायगी। उक्त विचार प्रदेश के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने वीरवार को सैनिक स्कूल में अचानक किये दौरे के दौरान कहे है और एनडीए में प्रवेश के लिए सैनिक स्कूल कपूरथला के 29 कैडेट्स को बधाई का पात्र बताते हुए उनकी सराहना की है। वीरवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने स्कूल प्रिंसिपल कर्नल विकास मोहन के साथ अनौपचारिक मुलाकात की और इस साल एनडीए कोर्स-144 के लिए पास हुए 29 कैडेट्स के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने पिछले एनडीए कोर्स-143 में कैडेट्स प्रवेश करवाने के लिए सैनिक स्कूल कपूरथला के दूसरा स्थान पर रहने के लिए स्कूल प्रबंधन व अध्यापकों को मुबारकबाद दी।
वित्तमंत्री ने इस दौरान स्कूूल में नवनिर्मित अभिभावक प्रतीक्षा कक्ष का उद्घाटन कर लोकार्पित करते समय कहा कि यह हर्ष की बात है कि सैनिक स्कूल कपूरथला के छात्र आकाशदीप सिंह को इंडियन मिलिट्र अकेडमी देहरादून आईएमए में सॉर्ड ऑफ ऑनर मिला है। यह सारे देश के लिए गौरव की बात है। इस मौके वित्त मंत्री ने प्रिंसिपल को आश्वसान दिया है कि स्कूल की ओर से पंजाब सरकार से जो भी सहायता की मांग की गई है। उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस कोरोना काल में स्कूल प्रबंधन अपनी शैक्षणिक गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित कर रहा है। स्कूल प्रबंधन इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जो नई तकनीक के माध्यम से कैडेट्स को शिक्षित कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ वाइस प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल सीमा मिश्रा और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलप्रीत सिंह कंग, पीआरओ जेकेपी सिंह आदि मौजूद थे।
No comments