ब्रेकिंग न्यूज़

मज़बूत इच्छा -शक्ति के साथ आसानी के साथ पाया जा सकता है करोना पर काबू - डा. महेन्दर सिंह

- हिंदु कन्या कालेज की तरफ से कोविड -19 के दौर में मानसिक तनाव विषय पर वैबिनार आयोजित 
 - 600 से अधिक लोगों ने लिया इस वैबिनार में हिस्सा
- मीडिया को भी सकारात्मक भूमिका निभाने की ज़रूरत - डा. महेन्दर सिंह
खबरनामा इंडिया। कपूरथला 

photo by bablu
हिंदु कन्या कालेज के सोशल सायंस विभाग की तरफ से शनिवार को कोविड -19   मैंटल स्ट्रेसस्टरैटेजीज एंड सोलयूशनस विषय पर एक वैबीनार का आयोजन किया गया जिस में कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के पूर्व चेयरमैन डा. महेन्दर सिंह बतौर मुख वक्ता शामिल होकर अपने विचार प्रकट किये। 
इस वैबीनार में देश भर से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस को कालेज के फेसबुक पेज पर भी लाइव किया । 

वैबीनार में उपस्थित प्रतीभागियों को संबोधन करते डा. महेन्दर सिंह ने कहा कि इस आपदा में किसी को भी घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम सब को पॉजिटिव सोच रखते हुए मज़बूत इच्छा शक्ति के साथ इस महामारी का सामना करना चाहिए। उन्होंने प्रशासनमैडीकल ऐक्‍सपर्टस और पुलिस आधिकारियों का इस आपदा के अवसर में लोगों का साथ देने और उन को जागरूक करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने लोगों से अपील भी की कि वह भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाऐं और कोरोना से बचने के लिए ज़रूरी सावधानियों और सरकार की गाइड लाइन की पालना करें।

डा. महेन्दर सिंह ने इस आपदा के मौके मीडिया की भूमिका की भी सराहना की और मीडिया को अपनी ज़िम्मेदारी सकारात्मक ढंग के साथ निभाने की अपील भी की। उन्होंने  कहा कि संक्रमितों की संख्या के साथ लोगों को डराने की जगह वह उन लोगों के संघर्ष को भी आगे रख सकते हैं  जिन्होंने इस गंभीर बीमारी का दिलेरी के साथ सामना किया है और इस पर जीत हासिल की है। सकारात्मक सोचहंसमुख मिज़ाज और चिंता मुक्त रह कर ही इस से बाहर निकला जा सकता है।  

कालेज के प्रिंसिपल डा. अर्चना गर्ग ने इस मौके पर ऑन लाइन जुड़ने वालों को पहले वैलकम किया और बाद में उन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हिंदु कन्या कालेज हमेशा से ही लोगों से जुड़कर काम करने की कोशिश करता रहा है। कोविड -19 के इस दौर में भी काफी लोग तनाव में थेइस लिए इस विषय पर वैबिनार करवाने के बारे सोचा गया और डा. महेन्दर सिंह ने बड़े प्रभावशाली ढंग के साथ इस के सभी पहलूयों पर रौशनी डाली है।

इस वैबिनार के कोआरडीनेटर प्रो रेनू सोनी ने डा. महेन्दर सिंह की उपलब्‍ध‍ियों पर रौशनी डाली और इस वैबिनार का संचालन किया। प्रो अनुपम सबरवाल ने वैबिनार में भाग लेने वालों की तरफ से पूछे गए प्रश्न डा. महेन्दर सिंह के आगे रखे। इस वैबिनार के संचालन के लिए इं. सुनाली शर्माप्रो वरिन्दर कौरइं.इन्दरजीत बल्लप्रो शिवानी पब्‍बी और इं. तान्‍या गोयल ने भी अहम भूमिका निभाई।



No comments