ब्रेकिंग न्यूज़

बीएसएफ की 89 बटालियन के फौजी की संदिग्ध परिस्तिथिओ में मौत

- फौजी की मौत के बाद मिली विडिओ ने खड़ा किया विवाद
- अलीगढ़ का मृतक पूर्ण सिंह बीएसएफ की 89 बटालियन में स्वीपर था 
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब  

पंजाब के जिला गुरदासपुर में बीएसएफ के एक फौजी की संदिग्ध परिस्तिथिओ में मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार वह मरने से पहले वह छुट्‌टी मांग रहा था। लेकिन इससे पहले ही संदिघ्ध परिस्तिथिओ में उसकी मौत हो गई। वहीँ कुछ साथी फौजियों के द्वारा नींद की झपकी में गाड़ी से गिर जाने से मौत की बात भी कही जा रही है। जबकि दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उसके एक वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए है। फिलहाल सेना के उच्च अधिकारियों की तरफ से इस मसले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के अलीगढ़ वासी पूर्ण सिंह बीएसएफ में 89 बटालियन स्वीपर की पोस्ट पर कार्यरत था। और भारत-पाक सीमा पर स्थित शिकार माछियां हेडक्वार्टर में ड्यूटी दे रहा था। बटालियन के जवानों की माने तो वह अपने माता-पिता के साथ पड़ोसियों द्वारा मारपीट के मामले को लेकर तनाव में था। परिवार के झगड़े के कारण वह छुट्टी मांग रहा था। जबकि वह मार्च माह में एक महीने की छुट्टी काटकर वापिस आया था। इन्ही हालातो के चलते मंगलवार को वह जब गाड़ी में बटालियन के हेडक्वार्टर आ रहा था तो नींद की झपकी आने की वजह से वह गाड़ी से नीचे गिर गया और सिर पर गहरी चोट के कारण उसकी मौत हो गई बताया जा रहा है।

- वायरल विडिओ जाँच के घेरे में
दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में जवान पूर्ण सिंह ने अपनी जान को खतरा भी बताया है। विडिओ में वह कह रहा है कि मैं बीएसएफ की 89 बटालियन का जवान बोल रहा हूं। मुझे मां-बाप से मिलने की बहुत इच्छा हो रही है। मुझे मारने का पूरा प्लान बना लिया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि डीआईजी राजेश शर्मा का कहना है कि पूर्ण सिंह के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पुलिस से जांच करवाई जाएगी। संबंधित थाना कोटली सूरत मल्ली के प्रभारी अवतार सिंह कंग ने बताया कि इस मामले में बीएसएफ जवानों के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्ण सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है।

No comments